नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने गुरूवार को जारी अपने बधाई संदेश में कहा कि गुरु रविदास की जयंती के शुभ अवसर पर वह सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।
गुरु रविदास एक महान मानवतावादी और धार्मिक सुधारक थे जिन्होंने एक जातिविहीन समाज की स्थापना के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि रविदास आध्यात्मिक ज्ञान के अवतार थे। वह मानव जाति की समानता में विश्वास करते थे। रविदास के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेेकर हम विश्व बंधुत्व और एक न्यायसंगत समाज को प्राप्त करने के अपने प्रयासों को मजबूत करें।