Breaking News

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रीलंका की कमान उपुल थरंगा को, तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी

lasith-malinga_650x400_61455801268कोलंबो,  आस्ट्रेलिया दौरे पर श्रीलंका क्रिकेट टीम की कमान बाएं हाथ के बल्लेबाज उपुल थरंगा को सौंपी गई है। दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी टीम में वापस आ गए हैं। नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के चोटिल होने के चलते थरंगा को कप्तान बनाया गया है। श्रीलंका तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है, जो 17 फरवरी से शुरू हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीती श्रृंखला के दौरान मैथ्यूज चोटिल हो गए थे।

मैथ्यूज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एवं आखिरी मैच में नहीं खेल पाए थे और दिनेश चांडिमल ने टीम की कमान संभाली थी। लेकिन चयनकर्ताओं ने चांडिमल को टीम में नहीं चुना है। मलिंगा के अलावा चमारा कापुगेदरा भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। मलिंगा ने भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप से नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद वह टीम ले बाहर चल रहे थे।

धनंजय डी सिल्वा, तिकशिला डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल को टीम में जगह नहीं मिली है। मलिंगा विश्व कप के पहले से घुटने की चोट से जूझ रहे थे। इसके ठीक होने के बाद वह डेंगू की चपेट आ गए। उनकी वापसी से निश्चित तौर पर श्रीलंकाई टीम को राहत मिलेगी। टीम: उपुल थरंगा , निरोशान डिकवेला , असेला गुणारत्ने, दिलशान मुनावीरा, कुशल मेंडिस, मिलिंदा श्रीवर्धने, सचिथ पाथिराना, चमारा कापुगेदरा, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान कुलासेकरा, इसुरू उदाना, दासुन सनाका, लक्षण संदकन, लसिथ मलिंगा, विक्रम संजय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *