लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (11.02.2017)
यूपी विधानसभा चुनावों के पहले चरण में, 63 प्रतिशत वोट पड़े
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर आज छिटपुट घटनाओं के बीच शाम पांच बजे तक औसतन करीब 60 प्रतिशत से अधिक वोट पडे. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार पहले चरण में 63 फीसदी वोटिंग हुई. पहले चरण में, चुनाव आयोग ने बताया कि पहले फेज के चुनाव में 19.56 करोड़ रुपये नकद, 4.44 लाख लीटर शराब करीब 14 करोड़ के, ड्रग करीब 96.93 लाख रुपये मूल्य के, 14 करोड़ के सोना और चांदी जब्त किये गये. साथ ही,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
बदायूं मे गरजे मोदी- अखिलेश बाबू, काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं.
बदायूं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार को आडे हाथो लेते हुए कटाक्ष किया है कि अखिलेश बाबू, काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं। मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बदायूं के एक सपा विधायक और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री के चचेरे भाई और स्थानीय सांसद पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिये। सपा का विधायक यदि अपनी पार्टी के सांसद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है तो कल्पना कीजिये कि हालत क्या होगी। सत्ता में आने से पहले अखिलेश यादव कहा करते थे कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
अखिलेश का मोदी पर हमला- कुछ लोग सिर्फ मन की बात करते हैं, काम की बात नहीं
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के लोग अभी भी अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे हैं. उन्होने पीएम मोदी पर तंज कसते हुये कहा कि कुछ लोग सिर्फ मन की बात करते हैं, काम की बात नहीं. राहुल गांधी और अखिलेश यादव आज लखनऊ में साझा प्रेस वार्ता कर, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की साझा न्यूनतम प्रतिबद्धताएं घोषित की. अखिलेश यादव ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
राहुल- अखिलेश ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया, देखिये 10 बड़े वादे
लखनऊ, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए साझा न्यूनतम प्रतिबद्धताएं घोषित की.राहुल गांधी और अखिलेश यादव आज लखनऊ में साझा प्रेस वार्ता कर रहे थे. इसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संवादादाताओं के सामने यूपी में सरकार बनने पर अपनी दस बड़े वादे पेश करते हुये कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
पीएम मोदी को सिर्फ दूसरों के बाथरूम में झांकना पसंद है- राहुल गांधी
लखनऊ , कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी को सिर्फ दूसरों के बाथरूम में झांकना पसंद है. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र का 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार का वादा झूठा है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव आज लखनऊ में साझा प्रेस वार्ता कर रहे थे. इसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन की साझा न्यूनतम प्रतिबद्धताएं घोषित की. राहुल गांधी ने यहां पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
वोटिंग के बाद अमर सिंह ने कहा कुछ ऐसा कि सपा में मच गई खलबली
साहिबाबाद, साहिबाबाद विधानसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव में वोट डालने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है कि सपा में उनकी स्थिति इधर कुआं, उधर खाई वाली हो गई है। वोट डालने के बाद मीडिया से अमर ने सपा और मुलायम से अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। मुलायम से दूरी पर अमर ने जवाब दिया कि मैं मुलायम से नहीं मिलता तो आप कहते हैं दूरी हो गई है, मिलता हूं तो अखिलेश कहते हैं कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंटरसेप्टर मिसाइल के सफलतापूर्वक परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी है। मोदी ने यहां विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने बड़ा पराक्रम दिखाया है। अब मिसाइल से लड़ाई की संभावना बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान ने एक ऐसी मिसाइल बनायी है जो अंडमान निकोबार के साथ ही इजरायल तक जा सकती है। भारत भी मिसाइल के क्षेत्र में काफी आगे है। प्रधानमंत्री ने कहा, आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
बाहुबली नेता अतीक अहमद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इलाहाबाद, पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद ने ऐग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी में मार पीट के मामले में खुद को नैनी थाने में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने अतीक अहमद को अपनी कस्डटी में ले लिया है। बता दें, अतीक और उनके साथियों पर यूनिवर्सिटी में घुस कर टीचर और कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला दर्ज था। हाई कोर्ट ने भी इस मामले में अतीक की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई थी.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
भारत ने किया इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण
बालेश्वर, भारत ने आज ओडिशा के तट से अपनी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया और द्विस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने की दिशा में एक अहम उपलब्धि हासिल की। इस इंटरसेप्टर को आईटीआर के अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह सात बजकर 45 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के एक अधिकारी ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
जानिए प्रियंका कब से करेंगी चुनाव प्रचार की शुरुआत, ये रहा पूरा शेड्यूल
लखनऊ,समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ‘वैलेंटाइन डे’ यानी 14 फरवरी से प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगी. इस प्रचार अभियान की शुरुआत प्रियंका गांधी कांग्रेस के गढ़ माने जा रहे अमेठी और रायबरेली से करेंगी. जहां पर वह कांग्रेस के साथ ही सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के कुछ प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करेंगी. अमेठी-रायबरेली तक ही सक्रिय रहने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा को भले ही कांग्रेस ने इस बार स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है, लेकिन .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………