मुंबई, बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन भले ही अपने बच्चों का बहुत ज्यादा ध्यान रखने वाले पिता हैं लेकिन जब बच्चों के बारे में चीजे तय करने का वक्त आएगा तो वह उन्हें अपने फैसले लेने देंगे। 43 साल के काबिल अभिनेता के पूर्व पत्नी सुजैन खान से रेहान और रिधान नाम के दो बेटे हैं। उन्होंने कहा कि यह अहम है कि बच्चों को अपने फैसले खुद लेने दें क्योंकि उन्हें सही और गलत के बीच का फर्क सिखाने का यह एक मात्र रास्ता है।
ऋतिक ने कहा, मेरे बच्चों के पास खुद का दिमाग है। मैं उन्हें उनके फैसले खुद लेने दूंगा क्योंकि यह अहम है। अगर वह गिरते हैं तो वह कहेंगे कि मुझे अपने पिता की और सुननी चाहिए या अगर वह नहीं करते हैं वह यह कहते हुए मुझे दोष नहीं देंगे कि उनके दोस्त वहां पहुंच गए, लेकिन गिरे नहीं। अभिनेता ने कहा कि हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि वह अपने बच्चों के साथ ईमानदार रहें और प्रोत्साहित किया कि वे उनके साथ ईमानदार रहें।