श्रीनगर (गढ़वाल), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड में जनता के भावनात्मक तार ेड.ते हुए कहा कि राज्य निर्माण का घोर विरोध करने वाली सत्ताधारी कांग्रेस आज एक बार फिर आंदोलनकारियों का दमन करने वाली समाजवादी पार्टी की गोद में जाकर बैठ गयी है। प्रदेश में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये आखिरी चरण में पहुंच चुके प्रचार के दौरान पौडी जिले के श्रीनगर में विजय संकल्पॅ रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर उसी समाजवादी पार्टी से जाकर मिल गयी है जिसकी सरकार ने पृथक राज्य के आंदोलन के दौरान लोगों पर अत्याचार किये, गोलियां चलायीं और माताओं के साथ बलात्कार किया।
उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस ने उत्तराखंड में जनता के बलिदानों और उनके घावों पर नमक डि.कने और एसिड डालने का पाप किया है।ॅ प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीधे निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो सीएम हैं उन्होंने उत्तराखंड के विरोध में क्या नहीं किया। यह मुख्यमंत्री पिले दरवाजे से घुस कर सत्ता में आ गये हैं वरना जनता इन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने देती। उत्तराखंड में भी पर्दे के पी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के मिले होने का आरोप लगाते हुए मोदी ने जनता से प्रदेश के विकास के लिये भाजपा की सरकार लाने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा, यह चुनाव केवल सीएम को सजा देने के लिये नहीं है बल्कि यह चुनाव उत्तराखंड का भाग्य बदलने के लिये है। यह कोई कठिन काम नहीं है क्योंकि उत्तराखंड सामथ्र्य की भूमि है