Breaking News

नहीं बदलूंगा अपना खेलने का स्वाभाविक अंदाज: शाकिब

shakib-12-02-2017-1486863277_storyimageहैदराबाद,  शानदार फॉर्म में चल रहे बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन खेल के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट में अपने आक्रामक अंदाज को लेकर होती रही आलोचना से जरा भी परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि वह अपने खेलने के अंदाज में बदलाव नहीं लाएंगे, चाहे कितनी भी अलोचना हो। शाकिब ने भारत के खिलाफ चल रहे इकलौते टेस्ट मैच की पहली पारी में 82 रनों की तेज पारी खेलते हुए बांग्लादेश को अहम समय पर संभाला।

शाकिब ने कप्तान मुश्फिकुर रहीम  के साथ पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा है। इससे पहले बांग्लादेश के चार विकेट 109 रन पर ही गिर गए थे। मैच के तीसरे दिन शनिवार को खेल खत्म होने के बाद शाकिब ने कहा, मैंने अपने पसंदीदा शॉट खेले। पिच अच्छी है और मेरा मानना है कि इस पिच पर एकबार आप टिक जाएं तो गेंदबाजों के लिए आपको आउट करना बेहद मुश्किल होगा।

शाकिब ने 103 गेंदों पर 14 चौके जड़े। हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए। शाकिब ने कहा, शतक बना पाता तो अच्छा लगता, लेकिन मुश्फिकुर अच्छा खेल रहे हैं और मेहदी हसन मिराज भी करियर का पहला अर्धशतक लगाने में सफल हुए हैं। खेल के तीनों प्रारूपों में लंबे समय से दुनिया के शीर्ष क्रम में शामिल शाकिब कहते हैं, यह मेरा स्वाभाविक अंदाज है और मैं खुद को नहीं बदलूंगा। आलोचनाएं होंगी, लेकिन मैं अपने अंदाज में ही टीम को योगदान देना पसंद करूंगा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने छह विकेट खोकर 322 रन बना लिए हैं, हालांकि भारत से अभी भी वे 365 रन पीछे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *