नयी दिल्ली, भारतीय मूल के अमेरिकी शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ फ्रैंक ऍफ इस्लाम को आज इम्तियाज ए जामिया सम्मान से विभूषित किया गया जबकि सैय्यद अली रिजवी को शिक्षा का ग्लोबल एम्बेसडर बनाया गया है। जामिया मिलिया इस्लामिया ने एक समारोह में इन दोनों को इस सम्मान से विभूषित किया।
डॉ इस्लाम ने अपने संघर्ष एवं सफलता की कहानी सुनाते हुए बताया कि वह उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में एक मध्यम वर्गीय धार्मिक परिवार में जन्म लेने के बाद अमेरिका में जाकर किस तरह बसे और अपनी लगन से वहां एक उद्यमी बने और इस दौरान वह सामाजिक कार्यों में जुटे रहे। उन्होंने कहा कि आज इस विषय को अधिक उद्यमियों और नेताओं की जरूरत है जो दुनिया का विकास करें।
उन्होंने छात्रों से गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से सीखने और प्रेरणा लेने को कहा जिसने युवकों को नया कुछ करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने जामिया के नवाचार और उद्यमशीलता केंद्र की तारीफ भी की
अमेरिका के बोस्टन में बसे रिजवी ने कहा कि अमेरिका के हॉवर्ड और एम आई टी जैसे विश्वविद्यालयों के छात्र मुफ्त में 600 कोर्सेज की ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उठा रहे हैं जिसका फायदा छात्रों को उठाना चाहिए> उन्होंने बताया कि सर सैयद अहमद के नाम से उन्होंने जरूरत मंद छात्रों के लिए एक अवार्ड शुरू किया है जो उभरते हुए शोधार्थियों को अमेरिका में पढ़ने के लिए दिया जाता है।
कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उनका विश्वविद्यालय नयी मंजिल कार्यक्रम के जरिये जरूरत मंद एवं गरीब छात्रों को मदद कर रहा है और उद्यमशीलता को बढ़ावा दे रहा है।