कराची, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पिछले हफ्ते दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सत्र में सामने आए भ्रष्टाचार प्रकरण में बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान अब भी जांच के दायरे में हैं। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने लाहौर में मीडिया से कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों शारजील खान और खालिद लतीफ के खिलाफ साक्ष्य मिले थे इसलिए उन्हें तुरंत पीएसएल से वापस भेज दिया गया जबकि इरफान के खिलाफ जांच जारी है। शारजील, खालिद और इरफान तीनों पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाईटेड टीम की ओर से खेलते हैं।
इस्लामाबाद ने इस प्रकरण के सामने आने के बाद इरफान को दूसरे मैच में नहीं खिलाया जबकि वह टीम की ओर से पहले मैच में खेले थे। शहरयार ने कहा, इरफान अब भी जांच के दायरे में है और दो या तीन दिन में उसे भी कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा। शहरयार ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से खेल चुके जुल्फिकार बाबर और शहजैब हसन को पाक साफ पाया गया है और वह पीएसएल में खेलना जारी रख सकते हैं। पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि अपनी स्थिति साफ करने के लिए शारजील और खालिद को पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है।