मैनपुरी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उपस्थित भीड़ से कहा कि वह पार्लियामेन्ट 2014 के चुनाव की तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में भी हमारी झोली वोटों से भर दें। जनपद मैनपुरी में भोगांव तथा किशनी विधानसभा क्षेत्रों में रामनरेश अग्निहोत्री तथा सुनील जाटव प्रत्याशियों के समर्थन में बेवर तथा पतारा की जनसभाओं में उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में मै राष्ट्रीय अध्यक्ष था तब आप लोगो ने उत्तर प्रदेश में 80 में 73 सीटो पर विजय दिलायी। आज हम उत्तर प्रदेश में स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनाने के लिये आपसे सहयोग मांग रहे है।
राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं की प्रंसशा करते हुए कहा कि आप लोगो ने करिश्मा कर दिखाया गैर कांग्रेस की पहली ऐसी सरकार बनी जिससे पूर्ण बहुमत मिला यह सब आपके आशीर्वाद से हुआ। उन्होंने जोरदार शब्दों में कहा कि हमारी सरकार की किसी भी मंत्री के दामन पर कोई दाग नहीं है। उन्होंने कहा राजनीति आंख में आंख डालकर की जाती है न कि आंखों में धूल झोंककर। उन्होंने ने कहा सत्ता सुख भोगने के लिये राजनीति नहीं करनी चाहिये बल्कि जनता की सेवा करने के लिये की जानी चाहिये और वह भाजपा कर रही है। गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर तंज कसा कि उन्होंने तो चार-पांच माह पहले ही खाट पकड़ ली थी और अब साइकिल के पीछे बैठ गये है। उन्होंने कहा कि किसान का दर्द कर्ज होता है उत्तर प्रदेश में आपके आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनने के 120 दिनों के अन्दर कृषकों का फसल का ऋण माफ कर दिया जायेगा। गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है शिक्षा का स्तर केवल नकल तक रह गया है। उन्होंने कहा जब वह 1991 में प्रदेश के शिक्षामंत्री थे तब नकल की कोई गुंजाइश नहीं थी। राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति सरकार बनाने के लिये नहीं बल्कि देश और समाज बनाने के लिये की जानी चाहिये। उन्होंने दावा किया जो उन्होंने घोषणापत्र में दावे किये है वह सरकार बनने पर 5 वर्ष में निश्चित रूप से किये जाएंगे।