चेन्नई, तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने आज अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता इदापड्डी पलानिस्वामी को सरकार बनाने का न्योता दिया। पलानिस्वामी को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। उनका शपथ ग्रहण समारोह आज शाम चार बजे आयोजित किये जाने की संभावना है।
राज्यपाल के बुलावे पर पलानिस्वामी सुबह उनसे मिलने राजभवन पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बुधवार को पलानीस्वामी और उनके विरोधी ओ पनीरसेल्वम दोनों ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपने साथ अन्नाद्रमुक विधायकों का समर्थन होने की बात कही थी। पलानीस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपने खेमे में पार्टी के 134 में से 124 विधायकों के समर्थन की बात कही थी।
तमिलनाडु विधानसभा में 234 विधायक हैं। पनीरसेल्वम ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर बहुमत का दावा किया और बहुमत साबित करने का मौका दिए जाने की मांग की। पनीरसेल्वम के खेमे का दावा है कि अन्नाद्रमुक विधायकों को उनकी मर्जी के खिलाफ चेन्नई के बाहरी इलाके में एक रिसॉर्ट में रखा गया है।