जौनपुर, बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय कल बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत उन्हें जौनपुर जिले की जफराबाद विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है।
जगदीश नारायण राय जिले के धर्मापुर ब्लाक के चार बार प्रमुख रह चुके हैं। वर्ष 1996 में कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल होने के बाद जिले की बयालसी विधानसभा सीट से वह दो बार विधायक चुने गए। परिसीमन के बाद बयालसी का अस्तित्व समाप्त हो गया तो 2007 में पुनः जफराबाद से बसपा के टिकट से विधायक बने। प्रदेश में जब-जब बसपा की सरकार बनी है राय को कैबिनेट मंत्री बने। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा और इस बार बसपा ने इन्हें प्रत्याशी नही बनाया। राय के कद को देखते हुए कांग्रेस हाई कमान ने इन्हें जिले के जफराबाद क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया। राय ने कल अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया। राय का सिम्बल लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिराज मेहदीं कल जौनपुर पहुंचे और तब राय ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्वमंत्री राय के कांग्रेस में आने से जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों का चुनावी समीकरण गड़बड़ा गया है। लगातार 15 साल तक विधायक रहे राय के कल हुए नामांकन से सभी राजनितिक दलों के नेताओ में बेचैनी देखी जा रही है। बसपा को इसे करारा झटका माना जा रहा है।