मेड्रिड, फीफा अध्यक्ष गियानी इंफेंटिनो 2026 विश्व कप की साझा मेजबानी के पक्ष में हैं। इंफेंटिनो ने कहा है कि वह चाहते हैं कि विश्व कप तीन या चार देशों में आयोजित हो और हर देश चार या पांच आयोजन स्थलों पर इसके मैच कराएं। इंफेंटिनो ने गुरुवार को कतर में कहा, हम चाहते हैं कि विश्व कप के एक से अधिक मेजबान हों और हम इस विचार को लम्बे समय के लिए लागू करना चाहते हैं। इंफेंटिनों ने कहा कि इस विचार के तहत फीफा चाहता है कि तीन या चार देश एक साथ मिलकर विश्व कप का आयोजन करें और प्रत्येक देश के चार या पांच स्टेडियमों में इसके मैचों का आयोजन हो।
इंफेंटिनो ने कहा कि वह अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप में उपद्रवों के आतंक को लेकर चिंतित नहीं हैं। उनका बयान इसलिए आया है क्योंकि पिछले साल यूरोपियन चैम्पियनशिप के दौरान रूस और इंग्लैंड के समर्थकों के बीच हिंसक भिड़ंत की खबरें सुर्खियों में रही थीं। उल्लेखनीय है कि फीफा ने 2026 में 32 से 48 टीमों के विस्तार को मंजूरी दे दी है। हालांकि, इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अभी दावेदारी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।