लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (18.02.2017)
चुनाव में उत्तर प्रदेश की बेटी को आशीर्वाद दे- मायावती
झांसी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुये बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि गोद लिया बेटा बताकर जनता को गुमराह करने वालों की बातों में न आकर जनता को उत्तर प्रदेश की बेटी को आशीर्वाद देने के लिए आगे आना चाहिए। मायावती ने झांसी के प्रदर्शनी मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा बेटा बताकर जनता को गुमराह करने वाले की बातों में न आये। यूपी की बेटी को आशीर्वाद दें ताकि गुंडाराज खत्म हो और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ सके।मायावती ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस की लहर है: गुलाम नबी आजाद
जौनपुर, कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद का दावा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी -कांग्रेस की लहर है और गठबंधन 300 से अधिक सीट जीत कर इतिहास रचने जा रहा है। जिले के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के सुजांगज में पार्टी प्रत्याशी अजय कुमार दुबे अज्जू के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी से देश की जनता परेशान हुई। प्रधानमन्त्री ने सबको लाइन में लगा दिया। गरीब,किसान, मजदूर सभी मोदी सरकार के जुल्म ओ सितम से परेशान है। उन्होंने कहा कि .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
अखिलेश कॉस्मेटिक विकास करके, चुनाव मैदान में हैं- अमित शाह
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार को होगा। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर करारा हमला बोला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने कहा, अखिलेश कॉस्मेटिक विकास करके चुनाव के मैदान में हैं। विकास की झूठी तस्वीर जनता को दिखा रहे हैं। उन्होंने जल्दबाजी में मेट्रो का उद्घाटन किया। किसी भी गांव में 24 घंटे बिजली नहीं पहुंच रही। शुद्घ पानी की भी व्यवस्था नहीं हो सकी है। शाह ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
सपा के MY के Y को YADAV की जगह YOUTH मे बदला अखिलेश यादव ने
लखनऊ, समाजवादी पार्टी को खड़ा करने मे, MY फार्मूले की बहुत बड़ी भूमिका है. MY फार्मूले मे M का अर्थ मुसलमान और Y का अर्थ यादव है. पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने जब MY फार्मूले पर समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाना शुरू किया था तो किसी ने भी कल्पना नही की थी कि आगे चलकर ये फार्मूला समाजवादी पार्टी को देश के सबसे बड़े राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप मे स्थापित कर देगा. यूपी मे 19 प्रतिशत मुसलमान और 16 प्रतिशत यादवों की आबादी ने समाजवादी पार्टी को यूपी ही नही देश की.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
कृषि उत्पादों को बढ़ावा देगी बीजेपी सरकार, बहुरेंगे किसानों के दिन-भूपेंद्र यादव
गोरखपुर, गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में बने मीडिया सेंटर में शनिवार को बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत की।इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कृषि उत्पादों को बढ़ावा देगी। गुड़ उत्पादकों के हित में भी कम होगा। यहाँ के नौजवानों, महिलाओं को रोजगार और व्यवसायियों को व्यापार का मौका देने के सारे उपाय होंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर टिकट देने का सवाल बीते दिनों की बात है। श्री यादव से कृषि और गन्ना किसानों से सम्बंधित सवाल भी हुए। जब पूछा गया कि ,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
तमिलनाडु विधानसभा में मुख्यमंत्री पलानीसामी ने साबित किया बहुमत
चेन्नई, मुख्यमंत्री इदापड्डी पलानीसामी की सरकार ने आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया। विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले तमिलनाडु विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा कर कार्यवाही को बाधित किया। विधायकों ने सदन में कुर्सियों को तोड़ा और जबरदस्त नारेबाजी की जिसको देखते हुए सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी। पार्टी में विद्रोहियों की.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
जाट आरक्षण आंदोलन: हरियाणा सरकार झुकी, मुआवजा घोषित
चंडीगढ़, हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शनिवार को 2016 में हुए जाट आंदोलन के दौरान घायल हुए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। साल 2016 की फरवरी में हुई हिसा में 30 लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस हिंसक आंदोलन के दौरान करोड़ों रुपये की सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था।मुख्यमंत्री ने यह घोषणा जाट समुदाय के अगले कदम से एक दिन पहले की है। जाट समुदाय रविवार को इस हिंसा की .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
द्रमुक एक हिंसक और राष्ट्र विरोधी पार्टी: सुब्रमण्यम स्वामी
नई दिल्ली, तमिलनाडु की राजनीति में शशिकला और पन्नीरसेल्वम खेमों के बीच जारी सियासी जंग शनिवार को विधानसभा में विश्वासमत पेश करने के दौरान हिंसक हो गई। शशिकला खेमे के सीएम पलानिसामी के विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इसकी सभी नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामि ने तो द्रमुक को एक हिंसक और राष्ट्र विरोधी पार्टी तक कह दिया।दरअसल, शशिकला खेमे के विधायकों को छोड़कर सभी विपक्षी सदस्यों ने सीक्रिट वोटिंग के जरिए फैसला करने की मांग विधानसभा में कर दी। स्पीकर ने इस मांग को खारिज कर दिया,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
शिवाजी की सेना में अनेक मुस्लिम सेनापति भी थे- राज्यपाल
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि शिवाजी वीर योद्धा के और श्रेष्ठ सेनापति थे। वे स्वराज्य की स्थापना करना चाहते थे। आज जब हमें स्वराज्य प्राप्त है तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि स्वराज्य को सुराज में परिवर्तित करने के लिये उनसे प्रेरणा प्राप्त करने का संकल्प लें। नाईक ने शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कर्मचारी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा परिषद द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
बांदीपुरा मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ अधिकारी चेतन चीता से मिले सेना प्रमुख
नई दिल्ली, बांदीपुरा मुठभेड़ में बेमिसाल बहादुरी की मिसाल पेश आतंकियों को ढेर करने वाले सीआरपीएफ के अधिकारी चेतन चीता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। चीता को दिल्ली स्थित एम्स के ट्रॉमा सेंटर में रखा गया है। डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस बीच आर्मी चीफ बिपिन रावत शनिवार को चीता से मिलने एम्स पहुंचे और उनका हालचाल जाना। चीता से मिलने के बाद आर्मी चीफ रावत ने बताया कि सीआरपीएफ अधिकारी कि स्थिति अच्छी है।आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
……..मेरा दुश्मन नहीं, अमेरिकी लोगों का दुश्मन है – अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
वाशिंगटन, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की आलोचना करने वाले समाचार पत्रों एवं चैनलों पर हमला तेज करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि मीडिया ‘अमेरिकी लोगों का दुश्मन’ है। ट्रंप ने ट्वीट किया ‘‘ ‘फेक न्यूज’ मीडिया :नाकाम हो रहे एनवाईटाइम्स, एनबीसीन्यूज, एबीसी, सीबीएस, सीएनएन: मेरा दुश्मन नहीं है, वह अमेरिकी लोगों का दुश्मन है।’’ उन्होंने अपने उस बयान के एक दिन बाद यह तीखा हमला किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका प्रशासन अच्छी तरह काम कर रहा है और व्हाइट हाउस के भीतर कोई ‘अव्यवस्था’ नहीं है जैसा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावः तीसरा चरण के लिए मतदान की तैयारियां पूरी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस चरण में 69 सीटों के लिए मतदान होगा। इस चरण में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा क्षेत्र लखनउ और सपा का गढ समझे जाने वाले कन्नौज, मैनपुरी ओर इटावा के तहत आने वाली विधानसभा सीटें शामिल हैं। फरूखाबाद, हरदोई, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी और सीतापुर सहित 12 जिलों के विधानसभा क्षेत्र इस चरण में हैं।इटावा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गढ है। मैनपुरी से .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………