लखनऊ , उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन 29 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद 635 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छठे चरण के लिए कुल 737 नामांकन पत्र दाखिल किये गए थे। जांच के बाद 73 पर्चे खारिज हो गये थे। अाज नाम वापसी के बाद इस चरण के लिए कुल 635 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं। नाम वापसी के बाद सबसे अधिक 23 प्रत्याशी गोरखपुर शहरी सीट पर हैं जबकि सबसे कम गोहना ;सुद्ध और आजमगढ सीट पर सात.सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
इस चरण के लिए सात जिलों की 49 सीटों पर आगामी चार मार्च को मतदान होना है।