26 मार्च से लीजिये लखनऊ मेट्रो रेल का आनंद, हर इलाके तक ले जाने की योजना

metroलखनऊ,  राजधानी के सभी प्रमुख इलाकों तक वर्ष 2031 में मेट्रो पहुंचाने की योजना है। वहीं 2045 तक छोटे-बड़े मोहल्लों को भी मेट्रो की दायरे में लाने की योजना है। लखनऊ मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेट्रो निर्माण के पहले चरण के प्राथमिक सेक्शन में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के हिस्से का निर्माण लगभग खत्म हो गया है। इस हिस्से में 26 मार्च से लोगों को मेट्रो मिलने लगेगी। वहीं चारबाग से मुंशी पुलिया के हिस्से का भी निर्माण शुरू हो चुका है। इस हिस्से में मेट्रो 2019 तक शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एलएमआरसी ने 2031 तक मेट्रो के छह और कॉरिडोर के निर्माण का प्रस्ताव बनाया है। इन सभी कॉरिडोरों की लम्बाई पूरे 74 किलोमीटर तक प्रस्तावित है। अधिकारी ने कहा कि कमिश्नर भुवनेश कुमार के सामने नए रूटों का प्रेजेन्टेशन कर दिया गया है कि वर्ष 2031 तक शहर के प्रमुख इलाके मेट्रो से जुड़ जाएंगे। वहीं फैजाबाद रोड सहित अन्य छूटे इलाके वर्ष 2045 तक मेट्रो से जुड़ जाएंगे।

Related Articles

Back to top button