कोलकाता, इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण में महेंद्र सिंह धौनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान के रूप में नहीं देखा जाएगा। वेबसाईट ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, धौनी के स्थान पर आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ पुणे टीम की कमान संभालेंगे। आईपीएल के 10वें संस्करण में खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। साल 2013 में आईपीएल भ्रष्टाचार घोटाले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके बाद इन टीमों के स्थान पर दो नई टीमों पुणे और गुजरात लॉयन्स का गठन किया गया और धौनी को पुणे टीम का कप्तान बनाया गया।
उल्लेखनीय है कि धौनी की कप्तानी में प्रतिबंध से पहले 2010 और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब जीता था। प्रतिबंध के बाद पुणे का कप्तान बनाए जाने के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि धौनी की कप्तानी में कोई टीम प्लेऑफ में न पहुंच पाई हो। धौनी की कप्तानी में पुणे सुपरजायंट्स ने 2016 में पहली बार आईपीएल में कदम रखा था और वह सातवें स्थान पर रही थी। टीम के मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण वह केवल पांच मैचों में ही जीत हासिल कर पाई थी।
आईपीएल-2016 में धौनी ने अपनी 12 पारियों में 135 के स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए थे, वहीं आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ ने 153 के स्ट्राइक रेट से सात पारियों में 270 रन बनाए थे। आईपीएल की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है और इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि धौनी ने इस साल भारत के एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेच प्रारूप में कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया। उनके स्थान पर विराट कोहली को टी-20 और एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी गई है।