देवरिया, जिले के सातों विधानसभा में चुनाव लड़ने प्रत्याशी ने अपने-अपने प्रचार तेज कर दिए है। शहर से लगायत ग्रामीण इलाकों तक एक-एक घर जाकर वोट मांग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ प्रत्याशी एक दुसरे के ऊपर राजनितिक चरित्र का आरोप प्रत्यारोप तक लगा रहे हैं। नेताओं ने अपने जान की खतरे की बात तक कह डाली है।
निर्वाचन के जिम्मेदार लोगों से सुरक्षा की मांग कि है जिसमें सातों विधानसभा में कुल 91 प्रत्याशी हैं। जिसमें 32 प्रत्याशी राष्ट्रीय, राज्य स्तर से मान्यता प्राप्त दल के है। जिसमें सभी को निर्वाचन आयोग ने सभी को सुरक्षा मुहैया करा दी गई। जबकि बाकी प्रत्याशी बगैर सुरक्षा के ही मैदान में राजनिति का बिगुल फूंक रहे हैं। जिम्मेदार लोगों का कहना है कि चुनाव आयोग का कहना है कि जो प्रत्याशी राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर के प्रत्याशी है, उन्हीं को गनर सुविधा उपलब्ध रहेगी। देवरिया जनपद के सातों विधानसभा में चार मार्च को होने वाले चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन को निर्देश दिया है कि वेबकास्टिंग का केन्द्र बनाया जाये, जिसमें बिजली व अन्य जरूरत कि सुविधा उपलब्ध कराई जाये। जिला निर्वाचन ने 352 जगह वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। जिम्मेदार लोगो के द्वारा काम में लापरवाही पर बक्शा नहीं जायेगा।