नई दिल्ली, द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान आजाद हिंद फौज के सदस्यों के खिलाफ हुई सुनवाई पर आधारित तिग्मांशु धूलिया निर्देशित फिल्म मई में रिलीज होने वाली है। फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है। फिल्म में कुणाल कपूर, अमित साध और मोहित मारवाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। राज्यसभा टीवी के सीईओ गुरदीप सिंह सप्पल ने बताया, हमने फिल्म को अधिकृत किया है और अब यह फिल्म बनकर तैयार हो गयी है तथा मई में रिलीज होगी।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म में आजाद हिंद फौज के सदस्यों के खिलाफ सुनवाई या 1940 के दशक में लालकिले में हुई सुनवाई को फिर से चित्रित किया गया है। ब्रिटिश भारतीय सेना में अधिकारी — कर्नल प्रेम सहगल, कर्नल गुरूबख्श सिंह ढिल्लन और मेजर जनरल शाह नवाज खान क्रमशः मलाया, सिंगापुर और बर्मा में युद्ध के बंदी थे, जिनका राजधानी के लाल किला में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट मार्शल किया गया था। इन तीनों पर देशद्रोह, प्रताड़ना और यहां तक कि हत्या का भी मामला दर्ज था। सर तेज बहादुर सप्रु के नेतृत्व में कई वकील बचाव पक्ष का हिस्सा थे।
अभिनेताओं ने अपनी भूमिका की तैयारी के लिये आईएनए अधिकारियों के परिजनों से मुलाकात की। सप्पल ने बताया, फिल्म रागदेश के अलावा हमने भारतीय सेना के युद्ध इतिहास पर आधारित एक फिल्म को अधिकृत किया है। इस फिल्म का निर्माण श्याम बेनेगल करेंगे। फिल्म के लिये शोध का काम पूरा हो गया है और जल्द इसे मूर्तरूप दिया जायेगा। उन्होंने बताया, हमने सरदार पटेल द्वारा भारतीय राज्यों को एकीकृत करने के विषय पर भी एक फिल्म का प्रस्ताव रखा है। बहरहाल, हम अब तक इसकी व्यवहारिकता पर काम कर रहे हैं।