Breaking News

मणिपुर विधानसभा चुनाव- पहले चरण में खड़े हुए हैं 54 करोड़पति

manipur-821367153नई दिल्ली,  मणिपुर विधानसभा के लिए चार मार्च को होने वाले चुनाव के पहले चरण में कुल 54 करोड़पति का भविष्य भी दांव पर लगा है जबकि आठ उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है। मणिपुर इलेक्शन वाच एवं एसोसिएशन फार डेमोके्रटिक रिफार्म (एडीआर) ने राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 17 राजनीतिक दलों के सभी 167 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया। इनमें 14 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। उसने कहा कि 167 उम्मीदवारों में से 54 करोड़पति है।

दिल्ली स्थित एडीआर ने आज जारी एक रिपोर्ट में कहा कि यदि पार्टीवार नजर डाली जाए तो कांगे्रस के 37 में से 21, भाजपाा के 38 में से 21, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 12 में से पांच, नार्थ ईस्ट इंडिया डेवलपमंेट पार्टी के 8 में से दो तथा राकांपा के 6 में से दो ने एक करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। मणिपुर चुनाव के पहले चरण में उम्मीदवारों के शपथ पत्र के आधार पर प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 1.04 करोड़ रूपये आंकी गयी है। रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में तीन सबसे धनी उम्मीदवारों में पहले स्थान पर नगा पीपुल्स फं्रट के सेहपु हाओकिप हैं जिनकी 13 करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति है। इसके बाद भाजपा के के कृष्णकुमार की 9 करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति और कांगे्रस के क्षेत्रियमायुम बीरेन सिंह की आठ करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति है। इसके अनुसार 167 में से आठ उम्मीदवारों ने अपने उपर आपराधिक मामले होने की घोषणा की है। इनमें से तीन उम्मीदवारों पर हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी तथा बेईमानी जैसे गंभीर आपराधिक मामले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *