कहानी पसंद नहीं आई तो करण को साफ ना बोल दूंगा – वरूण

Karan-is-not-clear-if-he-will-not-approve-the-film-will-speak-Varunमुंबई,  बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह फिल्म की कहानी पसंद आने पर ही करण जौहर के साथ काम करेंगे। वरुण ने अपने कैरियर की शुरूआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित करण की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी। इसके बाद वरुण ने करण की कुछ अन्य फिल्मों में काम किया है। वरुण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

इस फिल्म का निर्माण भी करण जौहर ने किया है। वरुण ने कहा, बद्रीनाथ की दुल्हनिया को बनाने में करीब डेढ़ साल का वक्त लगा है। हमने किसी भी चीत्र के लिए समझौता नहीं किया। हम दोनों कैरियर में मजबूत स्थिति में हैं। हम कोई भी फल्मि सिर्फ करने के लिए नहीं करेंगे, चाहे जो इसे बना रहा हो। करण के साथ हमारे संबंध मधुर है। यदि हमें कुछ पसंद नहीं होगा तो हम मना कर देंगे। उन्होंने वह विकल्प खुला रखा है। लेकिन करण हमें कभी ऐसा कुछ ऑफर नहीं करेंगे जो बहुत अच्छा ना हो।

Related Articles

Back to top button