चेन्नई, अन्नाद्रमुक के एक वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य ने आज कहा कि वी के शशिकला चुने जाने पर पार्टी महासचिव बनीं और खुद ही पद नहीं ले लिया था।
ए नवनीतकृष्णन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पद पर उनके बने रहने में कोई कानूनी अड़चन नहीं है ।
उन्होंने कहा, ‘‘चिनम्मा :शशिकला: पार्टी की आम परिषद द्वारा चुने जाने के बाद महासचिव बनीं । उन्होंने खुद से पद नहीं ले लिया। वह :पूर्व मुख्यमंत्री: ओ पनीरसेल्वम सहित वरिष्ठों द्वारा चुने जाने के बाद महासचिव बनीं। ’’ चारा घोटाले में दोषी और जमानत पर बाहर चल रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने का उदाहरण देते हुए नवनीतकृष्णन ने कहा कि शशिकला के अन्नाद्रमुक महासचिव बने रहने को लेकर कोई कानूनी बाधा नहीं है । शशिकला 66 करोड़ रूपये के आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति मामले में बेंगलूरू में जेल की सजा काट रही हैं ।