आरएसएस पदाधिकारी ने, मुख्यमंत्री का िसर कलम करने वाला बयान लिया वापस, जताया खेद
March 3, 2017
उज्जैन, केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा करने से विवादों में आये आरएसएस के पदाधिकारी कुंदन चंद्रावत ने बयान जारी करके अपनी यह घोषणा वापस ले ली है और इसके लिये खेद व्यक्त किया है। चन्द्रावत ने आज कहा, ‘स्वयंसेवकों की हत्याओं से अत्यंत दुखी होकर मैंने इस तरह के भाव व्यक्त किये थे। मैं अपना वक्तव्य वापस लेता हूं और उस पर खेद प्रकट करता हूं।’
एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मुझे भी फेसबुक पर धमकियां दी जा रही हैं और अपशब्द कहे जा रहे हैं। कुछ फोन भी केरल से आये हैं, जिनमें मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी है।’ चन्द्रावत ने कहा कि धमकियां देने वालों के खिलाफ आगे वह क्या कार्रवायी करें, वह इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। फिलहाल उन्होंने इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। आरएसएस के पदाधिकारी की विजयन का सिर कलम करने पर एक करोड़ रूपये के इनाम की घोषणा ने देश में एक विवाद छेड़ दिया है। हालांकि, संघ, माकपा और कांग्रेस ने इसकी निंदा की।
चंद्रावत को एक वीडियो क्लिप में यह कहते देखा गया, ‘केरल के मुख्यमंत्री आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं, जो इस देश को आगे ले जाना चाहते हैं। उनका (विजयन) सिर कलम करने वाले व्यक्ति को मैं एक करोड़ रूपए दूंगा, चाहे मुझे अपना मकान ही क्यों ना बेचना पड़े।’ उन्होंने कहा, ‘300 बेकसूर आरएसएस से जुड़े लोग मार दिए गए, लेकिन केरल के मुख्यमंत्री ने इसे लेकर आंखें मूंद ली।’ उन्होंने कहा, ‘क्या हिंदुओं के खून में कोई साहस नहीं है? मैं, डॉ. कुंदन चंद्रावत इस मंच से घोषणा करता हूं कि मेरे पास जो मकान है, वह एक करोड़ रूपये से अधिक का है और मुझमें कुव्वत है। उनका (विजयन का) सिर कलम करने वाले और उसे मेरे पास लेकर आने वाले को मैं इसे (मकान को) हस्तांतरित कर दूंगा।’ हालांकि, आरएसएस ने चंद्रावत की इस टिप्पणी से खुद को तत्काल अलग कर लिया।