नई दिल्ली, इस साल आयोजित हो रहे अंडर-17 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के नए कोच नियुक्त हुए लुइस नोर्टन डे मेंटोस ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत को इस टूर्नामेंट के लिए बेहतर रूप से तैयार होने हेतु मजबूत टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत है। नोर्टन ने कहा कि एक कोच होने के नाते पहले छह माह उनके लिए बेहद जरूरी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, नोर्टन ने अपने एक बयान में कहा, विश्व कप के लिए तैयारी के तौर पर हमें मजबूत टीमों के साथ खेलना जरूरी है। कमजोर टीमों के खिलाफ मिली जीत मायने नहीं रखती। यह टूर्नामेंट एक अलग चुनौती होगी। नोर्टन ने कहा कि विभिन्न देशों के दौरों से खिलाड़ियों को विश्व कप टूर्नामेंट के स्तर का अनुमान मिलेगा। इससे उन्हें बेहतरीन रूप से तैयार होने में मदद मिलेगी।
इस साल छह अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्व कप हेतु नए खिलाड़ियों पर नजर डालने के बारे में नोर्टन ने कहा, निश्चित तौर पर पंजीकृत सूची जमा करने की तारीख तक अवसर खुले हैं। मेरे लिए भारत में खिलाड़ियों की खोज कर रहे लोग सबसे महत्वपूर्ण हैं। अपनी रणनीतिक योजनाओं के बारे में नोर्टन ने कहा कि वह खिलाड़ियों के लिए सही राह का ही चुनाव करेंगे।