अखिलेश ने बुलाई नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक, होगा विधायक दल नेता का चुनाव
March 14, 2017
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हुई करारी हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 16 मार्च को पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की एक बैठक बुलाई है। इसमें हार के कारणों का पता लगाया जायेगा। साथ ही पार्टी आगे की भी रणनीति तय करेगी। इस बैठक के दौरान विधायक दल का नेता भी चुना जाना तय है।
सूत्रों की माने तो इसके लिए सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और शिवपाल में से किसी एक को यह पद दिया जा सकता है। अब यह प्रश्न बहुत कठिन है कि अखिलेश यह पद किसे देगें। गौरतलब हो कि अखिलेश यादव खुद विधान परिषद के सदस्य हैं। ऐसे में कोई विधानसभा का सदस्य ही इसे ओहदे को संभाल सकता है। अब सवाल यह उठता है कि अखिलेश अपने किस भरोसेमंद को यह अहम पद दें। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के साथ बहुजन समाज पार्टी भी हाशिये पर आ गई। इस चुनाव में बसपा को 19, सपा को 47 सीटें और कांग्रेस को महज 7 सीटों पर जीत मिली।