गुवाहाटी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज राज्य के कुछ मुल्लाओं द्वारा एक उभरती गायिका नाहिद अफरीन के खिलाफ फतवा जारी किये जाने की निंदा की और कहा कि इसे एक सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
सोनोवाल ने एक बयान में कहाकि कला और संस्कृति पर इस तरह के कृत्य अस्वीकार्य हैं और यह स्वाभाविक रूप से सांस्कृतिक अधिकारों की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। इस कथित फतवा के प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस को नाहिद की सुरक्षा करने का निर्देश दिया। श्री सोनोवाल ने नाहिद से टेलीफोन पर बात की और उनकी सुरक्षा के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार असम के सभी कलाकारों को सुरक्षा प्रदान किये जाने काे लेकर प्रतिबद्ध है और कला एवं संस्कृति काे बचाये रखने के लिए अनुकूल वातावरण बनाये रखेगी। उन्होंने बताया कि समाज के कुछ वर्ग असम की वर्षों पुरानी मिलनसारिता की संस्कृति को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। राज्य की सौहार्द और अखंडता को किसी भी कीमत पर बरकरार रखा जायेगा ताकि बराक और ब्रह्मपुत्र घाटियों, पहाड़ियों और मैदानी इलाकों के लोग शांतिपूर्वक रह सकें।
उल्लेखनीय है कि व्यक्तिगत और विभिन्न इस्लामिक संगठनों से जुड़े कम से कम 46 प्रतिनिधियों ने कल हस्ताक्षर किया था और इंडियन आयडल से प्रसिद्ध हुई गायिक नाहिद अफरीन के खिलाफ केंद्रीय असम के होजाई जिले के उडाली में एक फतवा जारी किया था। इसमें कहा गया था कि वह अागामी 25 मार्च को इलाके में आमंत्रित एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति नहीं देंगी।