नयी दिल्ली ,लोकसभा में आज खेती और किसानों की बदहाली पर चिंता व्यक्त हुए इनकी बेहतरी के लिए कृषि क्षेत्र की आधारभूत संरचना मजबूत करने की मांग की गयी ।
कांग्रेस के सुरेश कोडिकुन्निल ने सदन में कृषि मंत्रालय की 2017-18 की अनुदान मांगों पर चर्चा की शुरूआत करते हुए आरोप लगाया कि नोटबंदी के कारण कोआपरेटिव सोसाईटी और प्राथमिक कृषि रिण सोसाईटियों पर नकारात्मक असर पडा जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पडा है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि बजट में फसलों के विविधिकरण तथा बीज की गुणवत्ता जैसी कृषि क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान करने के उपाय नहीं है । उन्होंने अन्न भंडारण गृह की कमी का भी मुद्दा उठाया तथा कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए निगरानी प्रणाली मजबूत करने को कहा । केरल से सांसद ने राज्य में कृषि उत्पादन में लगातार कमी और सूखे की समस्या के मद्देनजर राज्य के लिए विशेष कृषि पैकेज की मांग की । कांग्रेस सदस्य ने केरल को कृषि मंत्रालय की ओर से दी जा रही मदद के लिए कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वह सही मायने में किसानों के हित के लिए काम कर रहे हैं ।