नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को आज स्वास्थ्य खराब होने के कारण राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से देर रात उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज होने के बाद उन्होने शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया।
अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री मौर्य को असहज महसूस होने की शिकायत के बाद करीब साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया। अस्पताल में शुरुआती जांच में उनका रक्तचाप थोड़ा ज्यादा पाया गया। डाक्टरों के अनुसार श्री मौर्य पिछले एक सप्ताह से सर्दी अौर बुखार से पीड़ित हैं। राजनीतिक व्यस्तताएं बढ़ने से उनकी तबियत कुछ ज्यादा खराब हो गई। फिलहाल वह पूरी तरह से होश में हैं और उनकी हालत सामान्य है। अस्पताल के अनुसार डाक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए थी, देर रात सब सामान्य होने पर उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया। मौर्य ने आज सुबह ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।