लखनऊ,19.03.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
योगी और दो डिप्टी सीएम के साथ 44 मंत्रियों ने ली शपथ
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन हो गया। बीजेपी विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। योगी प्रदेश में बीजेपी के चौथे सीएम बने हैं।राज्यपाल राम नाईक ने केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल राम नाईक ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, सतीश महाना, राजेश अग्रवाल, रीता बहुगुणा जोशी, दारा सिंह चौहान, धर्मपाल सिंह, रमापति शास्त्री,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
29 साल बाद यूपी को गोरखपुर से मिला दूसरा मुख्यमंत्री, पहले थे ये…
नई दिल्ली, नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूप में गोरखपुर से 29 साल बाद दूसरा मुख्यमंत्री बनाया गया है। गोरखपुर से पहले मुख्यमंत्री के रूप में वीर बहादुर सिंह (33 महीने) 24 सितंबर 1985 से 24 जून 1988 तक उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री रहे। कांग्रेस हाईकमान द्वारा अचानक उन्हे हटा दिए जाने के बाद 29 साल में राजनीतिक हालात कभी ऐसे बने ही नहीं कि गोरखपुर के लोग मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने की सोच भी सकें। कांग्रेस के दौर में दलित नेता महावीर प्रसाद को वीरबहादुर सिंह का समकक्ष माना जाता था लेकिन,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
स्वतंत्रता आंदोलन जैसे आंदोलन से हीं विकास संभव- प्रधानमंत्री
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के विकास के लिए देश को स्वतंत्रता आंदोलन जैसे आंदोलन की जरूरत है। वीडियो लिंक के जरिए इंडिया टुडे कॉनक्लेव को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की तरह ही हमें विकास के लिए एक आंदोलन की जरूरत है, जिसमें सामूहिक आकांक्षाएं देश की वृद्धि को प्रेरित करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी को एक नए भारत के अपने सपने से जुड़ जाना चाहिए, जिसका मंत्र होगा सभी के लिए अवसर और भारत का आत्मसम्मान। मोदी ने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
बीजेपी और आरएसएस के आगे नहीं टिकता कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा- पी. चिदंबरम
कोलकाता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि संगठनात्मक ढांचे के मामले में उनकी पार्टी का भाजपा-आरएसएस से कोई मेल नहीं है। उन्होंने यहां अपनी पुस्तक फियरलेस इन ऑपोजिशन के विमोचन के मौके पर कहा, स्पष्ट रूप से, कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक ढांचे का भाजपा-आरएसएस से कोई मेल नहीं है। चिदंबरम ने कहा कि संगठनात्मक ढांचा चुनाव के दिन वोट हासिल करने की क्षमता है। संप्रग शासन में गृह और वित्त मंत्री रह चुके चिदंबरम ने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
नए हिंदुस्तान में मुसलमानों के लिए भाजपा अछूत नहीं रही- अल्पसंख्यक मोर्चा
नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत की पृष्ठभूमि में पार्टी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा ने रविवार को कहा कि राज्य के इस बार के चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए हिंदुस्तान में भाजपा मुसलमानों के लिए अछूत नहीं रही। अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मोहम्मद शाकिर हुसैन ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए हिंदुस्तान की बात की है। यह बहुत ही अच्छा संदेश है। इसमें सबको साथ लेकर चलने का संदेश छिपा है। हम सभी इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
योगी को सीएम बनाना ‘गंगा जमुना तहजीब’ पर हमला है – ओवैसी
नई दिल्ली, एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के फैसले को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया विजन का हिस्सा है। अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ओवैसी ने कहा कि उन्हें योगी को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले पर कोई हैरत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह फैसला भारत की सदियों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब पर हमला है। ओवैसी ने मीडिया को बताया, यह मोदी जी और भाजपा का न्यू इंडिया है लेकिन,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण सुविधा प्रदान करने का निजी विधेयक पेश
नई दिल्ली, उच्च शिक्षा खासतौर पर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई महंगी होने की पृष्ठभूमि में देश के साधारण परिवारों के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करना सुगम बनाने और उन्हें रिण सुविधा प्रदान करने के प्रस्ताव वाला एक निजी विधेयक लोकसभा में पेश किया गया। भाजपा सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मेधावी छात्र विधेयक 2016 पेश किया है। निशंक ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
सीबीआई में 1594 पद रिक्त, यूपीएससी के जरिये भर्ती की सिफारिश
ई दिल्ली, संसद की स्थायी समिति ने देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो में 1594 पदों पर रिक्तियों को लेकर गम्भीर चिंता व्यक्त की है और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के जरिये एजेंसी में ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती करने की सिफारिश की है। कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी संसद की स्थायी समिति का मानना है कि यदि जांच एजेंसी में रिक्तियां जल्द नहीं भरी जाती तो इसका असर उसके कामकाज पर पड़ेगा। समिति द्वारा पिछले दिनों संसद के पटल पर रखी गयी रिपोर्ट के अनुसार,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
पीडब्ल्यूडी ने इंजीनियरों को शिकायत निवारण ऐप्प उपयोग करने का निर्देश दिया
नई दिल्ली, लोकनिर्माण विभाग सेवा ऐप्प के जरिए लोगों की परेशानियों का हल नहीं हो पाने पर चिंता जताते हुए दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने अपने इंजीनियरों को निर्देश दिया है कि वह अपने मोबाइल में इस ऐप्प को डाउनलोड करें। विभाग ने एक परिपत्र जारी करते हुए अपने इंजीनियर कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वह लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए इस ऐप्प को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें। पीडब्ल्यूडी सेवा एप्प जनवरी साल 2014 में सड़कों के रखरखाव,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-