मुंबई, अभिनेत्री अक्षरा हसन का कहना है कि उन्हें अपने माता-पिता सारिका और कमल हसन को फिल्म ‘राजतिलक’ में पर्दे पर रोमांस करते हुये देखना अच्छा लगता है। अक्षरा ने बताया, ‘मुझे अपनी मां को ‘परजानिया’ और पिता को ‘नायकन’ एवं ‘चाची 420’ में देखना अच्छा लगता है और मुझे उन दोनों को ‘राजतिलक’ में एकसाथ देखना अच्छा लगता है।
मुझे यह देखना मजेदार लगता है कि कैसे मेरे माता-पिता उस समय प्रेम में पड़े। तभी उनका रिश्ता शुरू हुआ था।’ उन्होंने बताया, ‘इसे देखते हुये मुझे काफी आनंद मिलता है और उन्होंने पर्दे पर इसे दिखाया है। यह मेरे मन को खुशी देता है।’ ‘शमिताभ’ से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने अब तक जो काम किया है उससे उनके माता-पिता खुश हैं।
उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता की परिपक्वता और जिस तरह से वे जीवन में स्थितियों से निपटे हैं, उसे आत्मसाथ करना चाहती हैं। अक्षरा की रोमांटिक-कॉमेडी पर आधारित ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ फिल्म आने वाली है। यह फिल्म सात अप्रैल को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।