नई दिल्ली, जानेमाने अभिनेता एवं कपिल शर्मा शो में काम करने वाले सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ हुई कहा-सुनी पर चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा कि वह ईश्वर की तरह व्यवहार करना बंद करें। सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर जारी अपनी पोस्ट में कपिल शर्मा के बारे में कहा, आप बेहद बुद्धिमान हैं और अपने क्षेत्र में सबसे अच्छे हैं लेकिन आप भगवान की तरह व्यवहार नहीं करें। कपिल शर्मा के साथ हाल ही हुई अनबन के बाद उनका शो छोड़ने वाले सुनील ग्रोवर ने कहा कि कपिल शर्मा के साथ काम के दौरान सिखने को मिला लेकिन उन्हें इंसानों की कद्र करना चाहिए।
उन्होंने कहा, भा जी, हां, आपने मुझे गहरी चोट पहुंचायी है। आपके साथ काम करने के दौरान सिखने को मिला लेकिन मेरी एक सलाह है, जानवरों के अलावा आप इंसानों की कद्र करना भी सीखें। सुनील ग्रोवर ने कहा, सभी आपके जैसे सफल और प्रतिभाशाली नहीं हैं। लेकिन अगर सभी आपके जैसे प्रतिभावान हो जायेंगे तो आपकी कद्र कौन करेगा। इसलिए आपको सभी को आदर देना चाहिए। अगर आपको कोई कुछ बताता है तो आप उस व्यक्ति के साथ बुरा व्यवाहर और गाली गलौच नहीं करें।
मुझे यह एहसास कराने के लिए शुक्रिया कि यह आपका शो है और किसी को कभी भी शो से बाहर करने का आपका अधिकार है। इससे पहले कपील शर्मा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा था, यह काम के लिए लड़ाई थी। पा जी, सॉरी अगर मैंने आपको गैरइरादतन चोट पहुंचायी। मैं इसके लिए सॉरी हूं। आपको यह अच्छी तरह से मालूम है कि मैं आपको कितना प्यार करता हूं। मैं भी दुखी हूं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मेलबर्न से लौटने के दौरान विमान में ही दोनों के बीच कहा-सुनी हुयी थी। इस दौरान कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ कथित रूप से गाली गलौच की थी और उन पर हाथ भी उठाये थे।