नई दिल्ली, बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति ने स्पष्ट किया कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ बात करते हुए भारत के हित का त्याग नहीं करेंगे। पूर्व कैग विनोद राय की अगुवाई वाली सीओए ने अपनी बैठक के बाद चुनिंदा मीडियाकर्मियों को बुलाया जिसमें बीसीसीआई जिन बड़े मुद्दों से जूझ रहा है, इस पर बात की गयी।
इसमें सीओए सदस्य रामचंद्र गुहा, डायना इडुल्जी और बीसीसीआई मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी शामिल थे। राय ने कहा, हम एक चीज स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम भारत के हित का बलिदान नहीं करेंगे। बीसीसीआई के परिचालन के लिये हमारे पास अदालत का एक आदेश है। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना होगा कि बीसीसीआई को वित्तीय रूप से नुकसान नहीं हो।
बीसीसीआई ने आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन को 11 पन्नों का पत्र भेजा है, जिसमें उसने प्रस्तावित राजस्व मॉडल और संवैधानिक सुधारों को एक सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, इस (आईसीसी) मुद्दे पर हमने शशांक मनोहर से मुलाकात की। उन्होंने हमारा अच्छा मार्गदर्शन किया। हम इस चीज से भी परिचित हैं कि छोटे देशों को प्रेरित किया जाना चाहिए। हमे एक संतुलन बनाना होगा और साथ ही क्रिकेट के सुधार के लिये भी योगदान भी करना होगा।