शेनजेन (चीन), भारत के अग्रणी शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्ण शनिवार को शेनजेन लोंगैंग शतरंज टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय नीदरलैंड्स के ग्रैंडमास्टर अनीष गिरी से हार गए। टूर्नामेंट में हरिकृष्ण की यह पहली हार है। 14वीं विश्व वरीयता प्राप्त हरिकृष्ण ने दिन की शुरुआत लीडरबोर्ड में शीर्ष स्थान के साथ की। उन्होंने 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त गिरी के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह गिरी के बेहतरीन खेल के आगे टिक नहीं सके।
हारने के बाद हरिकृष्ण ने कहा, मैंने शुरुआत में ही एक छोटी सी मूलभूत गलती करते हुए एनए5 चाल गलत चल दी। लेकिन अनीष ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह जीत के हकदार थे। हरिकृष्ण इस हार के साथ टूर्नामेंट की लीडरबोर्ड में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। हरिकृष्ण टूर्नामेंट में अब तक एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ से 1.5 अंक ले चुके हैं। वहीं अनीष ने इस जीत के साथ शीर्ष पर कब्जा जमाया। हरिकृष्ण अब रविवार को चीन के यांग्यी यू के खिलाफ बिसात पर उतरेंगे और तब उनका लक्ष्य वापसी का होगा।