एनडी तिवारी का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ,  पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का हालचाल लेने के लिए बुधवार को राममनोहर लोहिया अस्पताल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला पहुंचा। सीएम को देखकर वह भावुक हो गए और उनकी आखें नम हो गई। जिस पर सीएम ने उन्हें सांत्वना देकर हर मदद करने का भरोसा दिया।

स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी बुखार के इंन्फेक्शन से काफी बीमार हो गए। उन्हें इलाज के लिए घरवालों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री को देखते ही एनडी तिवारी भावुक हो गए और आखें नम हो गई। जिस पर सीएम ने उनका हाथ पकड़ कर इस दुःख की घड़ी में साथ होने का भरोसा दिया। तो वहीं एनडी तिवारी ने मुख्यमंत्री से कहा कि मैं एक स्वतंत्रता सेनानी भी हूॅ और उनके गुरु से मेरा बहुत ही अच्छे संबंध थे। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप मेरे आदर्श है। सीएम ने अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. माल्या व इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर रोहन से भी बातचीत की और इलाज में हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button