Breaking News

पाकिस्तान ग्रुप्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भीड़ इकट्ठा कर रहे: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली,  घाटी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान युवकों द्वारा पत्थरबाजी करने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इन घटनाओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।

राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि पाक ग्रुप्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भीड़ को इकट्ठा कर रहे हैं। गृहमंत्री ने आगे बताया कि एंटी टेरर ऑपरेशंस के दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव करने का नया ट्रेंड उभरकर सामने आया है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पाकिस्तानी ताकतों के प्रभाव में न आएं। आतंकवाद से मजबूती से निपटने की बात को दोहराते हुए राजनाथ ने कहा कि आतंकवाद से जैसे निपटना चाहिए, वैसे हमारे जवान निपटेंगे। अभी भी निपट रहे हैं और आगे भी निपटेंगे। इससे पहले जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने पड़ोसी मुल्क की ओर इशारा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान घाटी में हिंसा भड़का रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जो घाटी की शांति और हमारे देश के दुश्मन हैं। जैसे ही एनकाउंटर शुरू होता है, ये सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके युवाओं को घटना वाली जगह पर जाने और सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाने के लिए उकसाते हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं ताकि आतंकी मौके से फरार हो सकें। सीमा पार से ऑपरेट हो रहे ऐसे कुछ अकाउंट्स का पता चला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *