नई दिल्ली, टेलीकॉम सेक्टर में जारी प्राइस वार में अब सरकारी कंपनी एएमटीएनएल (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) भी कूद गई है। एएमटीएनएल ने एक अप्रैल से अपने 319 रुपए के नए प्लान की घोषणा की है। इसमें वह उपयोक्ता को रोजाना 2जीबी 3जी डाटा देगी। साथ ही, ग्राहक कंपनी के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी उठा सकते है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी 31वीं सालगिरह पर वह दिल्ली और मुंबई में अपने ग्राहकों को वह यह सौगात दे रही है। कंपनी ने कहा कि 319 रुपए का प्लान 28 दिन की वैधता वाला होगा। एएमटीएनएल 8 से 10 महीने में 1,800 मोबाइल टावर लगाने पर 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे कंपनी के ग्राहकों के लिए कवरेज और डेटा की गति बढ़ सकेगी। घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी ने कहा कि वह परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए बैंकों से गठजोड़ कर रही है। एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने मीडिया से कहा, कंपनी नेटवर्क विस्तार के लिए कई पहल कर रही है। हम अगले 8 से 10 महीनों में दिल्ली में 1,800 साइटों का विस्तार करेंगे। इन नए टावरों में से 450 लगाए जा चुके हैं और इनका परीक्षण किया जाएगा। इन टावरों को अगले महीने से चरणबद्ध तरीके से चालू किया जाएगा। पुरवार ने कहा, हम दिल्ली में प्रति महीने 100 टावर की दर से विस्तार कर रहे हैं। किसी महीने यह इससे अधिक होता है। दिल्ली में हमारे पास 800 टावर हैं। कई बार ग्राहकों को कमजोर सिग्नल की वजह से कवरेज के मुद्दे का सामना करना पड़ता है। नए टावर और साइटों से हमारे ग्राहकों को बेहतर कवरेज तथा 3जी उपभोक्ताओं को बेहतर डेटा गति मिल सकेगी।