नयी दिल्ली , सरकार ने लोगों से बाज़ार मे एगमार्क केबीएम गाय छाप पिसे मसाले नहीं खरीदने और यदि यह मिलता है तो इसकी सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन को देने का अनुरोध किया है ।
कृषि मंत्रालय के विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय ने मैसर्स केबीएम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली को एगमार्क के तहत पिसे मसालो का श्रेणीकरण एवं चिन्हांकन करने के लिए प्राधिकार प्रमाण पत्र जारी किया था द्य अनियमिताओं के कारण पिछले साल प्राधिकार प्रमाण पत्र निरस्त किया गया था.
सरकार की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार विभाग को गुप्त सूचना मिली कि यह फ़र्म अब भी एगमार्क के अंतर्गत पिसे मसाले का श्रेणीकरण एवं चिह्नांकन कर रही है, विभाग की टीम ने कल औचक निरीक्षण किया तथा देखा कि फ़र्म वास्तव मे एगमार्क के तहत पिसे मसालो की पैकिंग कर रही थी. टीम ने फैक्ट्री जब्त कर ली है और इस मसाले के मिलने पर लोगों से उसकी शिकायत पुलिस से करने की अपील की है ।