लखनऊ, यूपी की योगी सरकार ने अब अखिलेश यादव के खास लोगों को सत्ता से बेदखल करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव की राज्य स्तरीय शासी निकाय से सदस्यता आज समाप्त कर दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा ने आज यहां यह जानकारी दी।
श्रीमती वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य पोषण मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय शासी निकाय में नामित तीन सदस्यों श्रीमती डिम्पल यादव;सांसद कन्नौज, श्रीमती सुनीता तथा समाजसेवी श्रीमती अलका चौधरी की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।