मोटर वाहन विधेयक में संशोधन को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी
April 1, 2017
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मोटर वाहन विधेयक 2016 में संशोधनों को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक को 9 अगस्त 2016 को लोकसभा में पेश किया गया था। बाद में इसे परिवहन संबंधी विभागीय स्थायी समिति के पास भेज दिया गया। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने समिति द्वारा सुझाए गए लगभग सभी सुझावों को स्वीकार कर लिया है।
मंत्री ने कहा कि इस विधेयक को अगले सप्ताह संसद में पेश किया जाएगा। मोटर वाहन अधिनियम 1989 करीब 30 साल पुराना कानून है जो कि बदलत समय की जरूरतों को पूरा नहीं करता है। विधेयक के जरिये इस कानून में कई अहम् बदलावों का प्रस्ताव किया गया है।