लखनऊ,04.04.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, किसानों का एक लाख का कर्ज माफ
लखनऊ, यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में प्रदेश के किसानों को फायदा देते हुए 36,359 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का अहम फैसला लिया. इससे छोटे और सीमांत किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा. सरकार ने किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया है. मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार ने किसानों द्वारा किसी भी बैंक से लिया गया फसली कर्ज माफ किया है. इससे पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए फैसलों को मीडिया के सामने रखा. उन्होंने बताया कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
केजरीवाल के जेटली पर भ्रष्टाचार के आरोप मामले पर, लालू यादव का बड़ा बयान
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि के केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी द्वारा फीस मांगें जाने के बाद उठे विवाद में अब राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है। लालू प्रसाद यादव ने कहा , ‘ठीक है उनको पैसा की क्या कमी है चाचा को, हमारा जितना केस है हम लोगों से तो एक पैसा नहीं लिया।मामला ये है कि अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली पर दिल्ली और ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
तमिलनाडु: सूखा प्रभावित किसानों को राहत, कोर्ट ने कर्जमाफी का दिया आदेश
नई दिल्ली, सूखा प्रभावित इलाकों के किसानों की कर्ज माफी के लिए मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार को निर्देश दे दिया है। करीब एक महीने से तमिलनाडु के किसान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके बाद इनके समर्थन में भारतीय किसान यूनियन भी आ गई है। भारतीय किसान यूनियन के बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि सरकारें किसानों की सुध नहीं ले रही हैं। बता दें कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
समाजवादी पार्टी महिला सभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा
लखनऊ, समाजवादी पार्टी को आज एक झटका लगा, जब सपा महिला सभा की राज्य अध्यक्ष रहीं श्वेता सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। श्वेता सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखे पत्र में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘मैंने पूरे समर्पण से पार्टी में काम किया लेकिन पार्टी पदाधिकारियों द्वारा मेरे साथ किये जा रहे बर्ताव से मुझे दुख है। मौजूदा हालात में मुझे पार्टी में काम करने में मुश्किल हो रही है।’’ श्वेता को सपा नेता,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
नकल माफिया पर सख्त सरकार, कोचिंग चलाने वाले शिक्षकों पर होगी एफआईआर: योगी
लखनउ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता महसूस करते हुए आज चेतावनी दी कि नकल माफिया से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कोचिंग चलाने वाले शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिये।राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि मुख्यमंत्री महसूस करते हैं कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार की आवश्यकता है। राज्य सरकार इसे सुधारने के लिए हरसम्भव प्रयास करेगी। ‘‘जहां एक,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
हाइवे पर शराबबंदी की सरकारी अधिकारियों ने निकाली काट ?
नई दिल्ली, नेशनल और स्टेट हाइवे के 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकानों पर पाबंदी से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से राज्य सरकारों ने तुरंत काट निकालते हुए स्टेट हाइवे को डिनोटिफाइ करना शुरू कर दिया। वहीं, राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाइवे को भी डिनोटिफाइ करने की तैयारी है। हालांकि, जानकार मानते हैं कि ऐसा कदम राज्य सरकारों के लिए ही भारी पड़ सकता है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक,,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
योगी सरकार में कांग्रेस हुई बेदफ्तर, प्रशासन ने कराया खाली
गोरखपुर, दशकों से दिलेजाकपुर में आबाद कांग्रेस का गोरखपुर जिला कार्यालय का पता अब बदल जाएगा। यूं कहें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में कांग्रेस बे-दफ्तर हो गई है। मंगलवार को जिला प्रशासन की देखरेख में ऑफिस खाली करा दिया गया। कांग्रेस का कार्यालय दिलेजाकपुर में दशकों से था। किराये के इस मकान में चल रहे कार्यालय को खाली कराने ले लिए वादी शोभित अग्रवाल वर्षों से प्रयासरत थे। मामला कोर्ट के निर्णीत भी काफी पहले हो चुका था। बताया जा रहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
प्रशांत भूषण ने भगवान कृष्ण पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी
नई दिल्ली, वकील और राजनेता प्रशांत भूषण ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गठित एंटी-रोमियो स्क्वाड को लेकर की गई भगवान कृष्ण पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। भूषण ने मंगलवार को ट्वीट किया, मैं मानता हूं कि रोमियो स्क्वाड और कृष्ण पर मेरी टिप्पणी सही नहीं थी और इससे अनजाने में कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और इसे डिलीट कर रहा हूं।भूषण ने रविवार को ट्वीट किया था, रोमियो को केवल एक युवती से प्रेम था और,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
अखलाक की हत्या सही बताने वाले, डा0मिश्रा के गाय मारने के कारोबार पर खामोश क्यों ?-अमित अंबेडकर
लखनऊ, उत्तर प्रदेश न्याय मंच के अध्यक्ष अमित अंबेडकर ने कहा कि छेड़छाड़, साजिश और धोखा ही आरएसएस का आधार रहा है। काफी लंबे समय से इतिहास से छेड़छाड़ कर दोगली संस्कृति कायम करने में जुटा आरएसएस अब ईवीएम से छेड़छाड़ कर संविधान में मनुस्मृति को घुसाने में लगा हुआ है। बहराइच के एसीएमओ जे.एन. मिश्रा की गौशाला में गौरक्षा के नाम पर पशुक्रूरता का मामला सामने आने पर टिप्पणी करते हुए अमित ने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
बीजेपी मछुआरों की कट्टर विरोधी, राम का हवाला देकर वोट हथियाया: लौटन राम निषाद
लखनऊ, राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चौधरी लौटन राम निषाद ने कहा है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के लगभग तीन वर्ष बाद भी पार्टी ने अपने वायदों को पूरा न कर वायदा खिलाफी की है। साथ ही उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व पार्टी नेता सुनील बंसल को निषाद, कश्यप, बिंद, मछुआरा समुदाय का कट्टर विरोधी बताया और केंद्र सरकार से स्वतंत्र मत्स्य मंत्रालय तथा राष्ट्रीय मत्स्यिकीय विकास बोर्ड बनाने की मांग की। निषाद ने कहा,,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
जानिये, अखिलेश यादव के तीन प्रदेशों के अध्यक्ष बदलने के राजनैतिक अर्थ
लखऩऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा कदम उठाते हुये समाजवादी पार्टी के तीन प्रदेश अध्यक्ष बदल दिये हैं। एेसा पहली बार देखने को मिला है कि यूपी से बाहर भी समाजवादी पार्टी के विस्तार के लिये कोई गंभीर प्रयास किया हो। अखिलेश यादव ने जहां झारखंड, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बदले हैं वहीं राजस्थान मे लंबे समय से खाली चल रहे प्रदेश अध्यक्ष के पद पर फिलहाल किसी को नियुक्त नही किया है लेकिन,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
साम्प्रदायिक आरक्षण का विरोध करते रहेंगे: वेंकैया नायडू, केन्द्रीय मंत्री
हैदराबाद, केन्द्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि साम्प्रदायिक आरक्षण से देश बंट जाएगा, इसलिए राज्य में मुसलमानों को आरक्षण देने संबंधी तेलंगाना सरकार के फैसले का विरोध करने का भाजपा को पूरा हक है। एम. वेंकैया नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमारे पास विरोध का पूर्ण अधिकार है। हम किसी प्रकार के साम्प्रदायिक आरक्षण के विरूद्ध हैं। यह मौजूदा टीआरएस (तेलंगाना में) के कारण नहीं है.. जब राजशेखर रेड्डी,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
अजमेर दरगाह के दीवान की पीएम मोदी से मांग, पूरे देश में बैन हो बीफ और गोहत्या
अजमेर, राजस्थान में अजमेर के सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के वंशज सज्जादानशीन एवं आध्यात्मिक प्रमुख दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा कि बीफ को लेकर देश में दो समुदायों के बीच पनप रहे वैमनस्य को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार को देशभर में गोवंश की सभी प्रजातियों के वध करने एवं इनका मांस बेचने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए तथा मुस्लमानों को भी इनके वध से खुद को दूर रहकर इसके मांस के सेवन को त्यागने की पहल करनी चाहिए। दरगाह दीवान आबेदीन ने अजमेर शरीफ से एक बयान जारी किया। उन्होंने यह,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
अजमेर बम विस्फोट मामले में, साध्वी प्रज्ञा, इंद्रेश कुमार को क्लीन चिट पर कोर्ट लेगी निर्णय
जयपुर, एनआईए ने 2007 के अजमेर बम विस्फोट मामले में आज एक क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर साध्वी प्रज्ञा और आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार को क्लीन चिट दी है। जांच एजेंसी ने कहा है कि इन लोगों के खिलाफ अभियोजन योग्य कुछ भी सबूत नहीं मिला। इस बीच, विशेष सरकारी वकील अश्विनी शर्मा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि अदालत 17 अप्रैल को इस बारे में फैसला करेगी कि एनआईए की रिपोर्ट स्वीकार करनी है, या नहीं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने मामलों की सुनवाई करने वाली एक,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-