मुंबई, करण जौहर के साथ रिश्ते खत्म होने के बाद काजोल ने पहली बार इस मुद्दे पर कुछ कहा है। काजोल ने बहुत कुछ तो नहीं कहा है, लेकिन इतना इशारा किया है कि वे नकली ईमानदारी में विश्वास नहीं रखतीं। उन्होंने कहा कि वक्त आने पर वे इस बारे में दुनिया के सामने अपना पक्ष रखेंगी, लेकिन वे ऐसा कब करेंगी, इस बारे में काजोल ने कुछ नहीं कहा।
काजोल ने इस सवाल को टाल दिया कि क्या वे करण जौहर के नवजात जुड़वां बच्चों को देखने जाएंगी। करण जौहर ने हाल ही में प्रकाशित अपनी ऑटोबायोग्राफी में काजोल के साथ 25 साल पुराने रिश्ते खत्म होने को लेकर खुलासा किया था और इसके लिए काजोल तथा उनके पति अजय देवगन को जिम्मेदार माना था।
अजय देवगन की फिल्म शिवाय के साथ करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल का टकराव हुआ था। समझा जाता है कि इस टकराव को लेकर काजोल के अपने पति के साथ खड़े होने से करण जौहर आहत हुए थे और उन्होंने काजोल से 25 साल पुराने दोस्ती के रिश्ते तोड़ लिए थे। करण जौहर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म कुछ कुछ होता है से लेकर माई नेम इज खान तक काजोल ने करण की कई फिल्मों में काम किया।