काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रक्षा मंत्रालय के पास कल हुये आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हुये थे।अफगानिस्तान के गृह मंत्री ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस हमले में कई लोग घायल हुये हैं वहीं रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने हमले में एक नागरिक और दो अफगान सुरक्षाबल के जवान के मारे जाने की जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि हमला सेना मुख्यालय के समीप पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किया गया था। आईएस ने ऑनलाइन पोस्ट से इस हमले की जिम्मेदारी ली है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने संवाद समिति रायटर को बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने घटनास्थल के पास खुद को उड़ा लिया।