तुरिन, जुवेंतस के फारवर्ड पाउलो डेबाला का इटली क्लब के साथ करार में विस्तार हुआ है। सेरी-ए क्लब ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, डेबाला अब 30 जून 2022 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। इटली क्लब ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। अर्जेटीना के 23 वर्षीय खिलाड़ी 2.3 करोड़ पाउंड में पांच साल के करार के तहत जून, 2015 में पालेर्मो से जुवेंतस में शामिल हुए थे। उनका यह पांच वर्षीय करार क्लब के साथ 2020 तक रहेगा।
चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में डेबाला के दो गोल की बदौलत जुवेंतस ने बार्सिलोना को 3-0 से मात दी। जुवेंतस क्लब ने डेबाला के मेहनताना से जुड़ी जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी आय 75 लाख यूरो तक पहुंच गई है। ऐसा माना जा रहा है कि वह भविष्य में स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी जैसे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। मेसी का कहना है कि डेबाला अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के भावी स्टार खिलाड़ी हैं। क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में डेबाला ने कहा, मैं हर क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहता था और मैंने की। मैं जानता हूं कि अगर जीतना है, तो जुवेंतस मेरे लिए सबसे सही स्थान है।