Breaking News

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव 15 अक्तूबर को

नई दिल्ली,  कांग्रेस ने अंततः अपने सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो काफी समय से लंबित थी। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 15 अक्तूबर को होगा। चुनाव आयोग ने पार्टी को आंतरिक चुनाव पूरा करने के लिए दिसम्बर तक छह और महीने का समय दिया था जिसके बाद प्रक्रिया शुरू करना तय किया गया था। चुनावों में पार्टी की लगातार हार के बाद पार्टी के अंदर संभावित फेरबदल की प्रक्रिया के साथ ही पार्टी के लोगों का कहना है कि जल्द ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हो सकती है। बहरहाल पार्टी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी प्रमुख बनाया जाएगा अथवा नहीं।

कांग्रेस ने संगठनात्मक चुनाव कराने की तिथि की घोषित, राहुल बन सकतें हैं अध्यक्ष

पार्टी की निर्णय करने वाली सर्वोच्च इकाई ने नवम्बर 2016 की बैठक में सर्वसम्मति से संकल्प लिया था और अपील की थी कि राहुल गांधी पार्टी प्रमुख बनें। पार्टी में हर पांच वर्ष में आंतरिक चुनाव होते हैं जिसे 31 दिसम्बर तक पूरा होना है। पार्टी चुनाव आयोग से तीन बार चुनाव कराने के समय में विस्तार की मांग कर चुकी है। इससे पहले चुनाव आयोग ने आंतरिक चुनाव पूरा कराने के लिए पार्टी की तरफ से एक वर्ष का समय मांगे जाने से इंकार कर दिया था और जून तक औपचारिकताएं पूरी करने को कहा था लेकिन इसे और वक्त दे दिया। कांग्रेस के केंद्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 16 सितम्बर से 15 अक्तूबर के बीच होगा। रामचंद्रन ने कांग्रेस के सभी जिला प्रमुखों से कहा है कि 15 मई तक प्राथमिक सदस्यता अभियान को पूरा कर लें जो 2015 में शुरू हुआ था। उन्होंने सदस्यों की सूची 30 मई तक प्रकाशित करने को भी कहा।