लखनऊ, योगी सरकार लगातार जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में बदलाव कर रही हैं। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देश पर प्रदेश में 626 दागी पुलिस कर्मियों को हटाने के 24 घंटे बाद ही प्रशिक्षित 19 क्षेत्राधिकारी को नवीन तैनाती दी गई है। डीजीपी जावीद अहमद ने बताया कि जिन 19 सीओ को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भेजा गया है। यह सभी प्रशिक्षित है। इन सभी ने मुरादाबाद स्थित डाॅ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण लिया है। इनके प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रदेश के अन्य शहरों में तैनाती दी गई है।
जिसमें सबसे पहले स्वेता यादव को कानपुर, हसिन खान को आगरा, समीक्षा यादव को गोरखपुर, अभिनव कनोजिया इलाहाबाद, रमेश कुमार को ललितपुर, पीयूषकांत राय फतेहपुर, रामकरन भदोही भाष्कर वर्मा को औरेया, आलोक सिंह को अलीगढ़, मोनिका यादव को अमरोहा, अभिषेक प्रताप अजेय खीरी, रामआशीष यादव को प्रतापगढ़ ओजस्वी चावला को सहानपुर, बृज नारायण सिंह जौनपुर, वन्दना शर्मा को बुलंदशहर, ज्ञान प्रकाश राय को चंदौली सोनभद्र, संतोष कुमार सिंह आजमगढ़, अभिनव यादव वाराणसी, अरविन्द कुमार वर्मा को मुज फरनगर, नियुक्ति किया गया है।