Breaking News

स्वाइप इलीट स्टार का 16जीबी वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 3,999 रुपए

नई दिल्ली,  पिछले साल दिसंबर में स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने 4जी वोल्टी से लैस अपना सस्ता स्मार्टफोन स्वाइप इलीट स्टार 8जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। अब इस फोन की स्टोरेज 16जीबी कर दी गई है और कंपनी इसे 3,999 रुपए में फ्लिपकार्ट के जरिए बेच रही है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

स्वाइप इलीट स्टार एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित इंडस ओएस पर चलता है। स्वाइप इसमें इंडस स्वाइप, इंडस रीडर, इंडस मैसेजिंग और एक हाइब्रिड कीबोर्ड है। स्वाइप इलीट स्टार एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 4 इंच डब्लूवीजीए  डिस्प्ले है। इसका प्रोसेसर 1.5 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर है और रैम 1 जीबी है। स्वाइप इलीट स्टार में 16जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

स्वाइप इलीट स्टार में एक 5एमपी का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में 1.3एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी है जो रैपिड-चार्ज फीचर के साथ आती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो, स्वाइप इलीट स्टार में 4जी वोल्टी, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 125.5गुना64.6गुना10.6 मिलीमीटर है।