नई दिल्ली, भारत के प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर ने आज कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय पंचाट का एक केन्द्र बन रहा है और इस प्रक्रिया में बिल्कुल हस्तक्षेप न करने की सरकार की पहल विदेशी व्यापारियों में विश्वास को बढ़ाएगी। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि विदेशी निवेश के चलते अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की संभावना बढ़ रही है।
यूपी पुलिस मे बड़ा फेरबदल-सुलखान सिंह बने नये डीजीपी, देखिये पूरी लिस्ट
दो दिवसीय गोष्ठी एंगेजिंग एशिया आर्बिट्रेशन समिट में प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि मेक इन इंडिया योजना देश को उभरते बाजारों के बीच एक पसंदीदा बाजार बनाएगी। उन्होंने कहा, भारत सरकार में नियोजन के उच्चतम स्तर पर इस दिशा में प्रयास जारी हैं कि अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की प्रक्रिया में सरकार या उसकी एजेंसियों का दखल न रहे।
सत्ता जाते ही मुलायम सिंह के घर पर बिजली विभाग का धावा, थमाया लाखों का बिल
सरकार की ओर से बिल्कुल हस्तक्षेप न होने से भारत में विदेशी व्यापारियों को लगेगा कि यहां प्रक्रिया निष्पक्ष है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इससे देश में पंचाट में व्यापारियों का विश्वास बढ़ेगा। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि भारत के पास बड़ी संख्या में वकील और मध्यस्थ हैं और एशिया में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक पंचाट का भविष्य भारत से जुड़ा होना चाहिए।
जानिये, मायावती ने किन्हे सौंपा, लखनऊ और कानपुर के मेयर पदों का प्रभार