ढाका, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहां के सभी ग्रेडेड खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ा दी है। इसके अलावा खिलाड़ियों का वेतन भी बढ़ा दिया गया है। बीसीबी के मुताबिक सबसे ऊंचे ए-प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों के वेतन में 38 फीसदी की वृद्दि की गी है जबकि बाकी के चार ग्रेड-ए, बी, सी और डी के लिए 25 से 33 फीसदी तक वेतन में इजाफा हुआ है।
बीसीबी ने आयोजित 2017 की पहली बैठक में यह फैसला लिया। गौरतलब है कि यह वृद्दि बांग्लादेशी खिलाडियों की मांग पर की गई है। इन खिलाड़ियों ने कहा था कि क्रिकेट खेलने वाली दूसरी टीमों की तुलना में उनकी फीस काफी कम है। जहां तक मैच फीस की बात है तो इसमें भी इजाफा हुआ है। टेस्ट मैच फीस 3.5 लाख बांग्लादेश टका कर दिया गया है जबकि वनडे मैच की फीस दो लाख टका हो गई है। टी-210 के लिए 1.25 लाख टका दिया जाएगा। वनडे फारमेट की फीस दोगुनी हो गई है। इससे पहले 2016 में यह फीस एक लाख टका थी।