अमिताभ बच्चन ने फिर से शुरू की ‘सरकार 3’ की शूटिंग, कहा- वजह बाद में बताउंगा

मुंबई,  महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मकार राम गोपाल वर्मा की आगामी फिल्म सरकार 3 के कुछ दृश्यांे की शूटिग फिर से कर रहे हैं। उन्होंने हालांकि इसके कारण का खुलासा नहीं किया है और कहा कि वह जल्द इस बारे में बताएंगे। बिग बी ने शनिवार रात ट्विटर पर कहा, फिर से शूटिंग जारी है। राम गोपाल वर्मा के साथ लंबी बातचीत के बाद मैंने सरकार 3 में अपना लुक बदलने का फैसला किया।

मजाक कर रहा हूं। अभिनेता ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी साझा की, जिसमें वह बेंच पर बैठे कुछ सोचते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में अमिताभ, राम गोपाल के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इरोज इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत और अलुंब्रा एंटरटेंमेंट, वेब सिनेमाज और एबी कॉर्प द्वारा निर्मित सरकार 3 इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म है। सरकार 3 में अमिताभ, सुभाष नागरे की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में यामी गौतम, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, अमित साध, रोहिणी हटंगड़ी, रोनित रॉय और भरत दाभोलकर भी हैं।

Related Articles

Back to top button