नई दिल्ली, हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और प्रख्यात रंगमंच कलाकार नसीरुद्दीन शाह, रजित कपूर, दीप्ति नवल और सौरभ शुक्ला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले दिल्ली रंगमंच महोत्सव के पहले संस्करण में एक साथ दिखाई देंगे। सिरी फोर्ट सभागार में इस दो दिवसीय समारोह का आयोजन 29-30 अप्रैल को अलकेमिस्ट मार्केटिंग एंड टैलेंट सॉल्यूशंस द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देश के कुछ बेहद लोकप्रिय नाटकों का मंचन होगा।
दिल्ली रंगमंच महोत्सव में हिंदी और अंग्रेजी के तीन नाटक मंचित होंगे, जो अलग-अलग विषयों और विशेष चरित्रों वाले होंगे। नसीरुद्दीन शाह और रजित कपूर ए वॉक इन द वुड्स में दिखाई देंगे, जबकि एक मुलाकात में शेखर सुमन और दीप्ति नवल अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं प्रख्यात निर्देशक और हास्य कलाकार सौरभ शुक्ला बर्फ में दिखाई देंगे। महोत्सव को अनोखा बनाने के लिए नाटकों के अलावा समूह परिचर्चा, रंगमंच कार्यशाला और अन्य दिलचस्प गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
अलकेमिस्ट के प्रबंध निदेशक मनीष पोरवाल ने एक बयान में कहा, रंगमंच को समझने वाले दर्शकों के बावजूद दिल्ली में सांस्कृतिक और इस तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों के विकल्पों की कमी है। हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे पास एक ऐसा मंच उपलब्ध है, जहां वार्षिक दिल्ली रंगमंच महोत्सव के आयोजन के बारे में सोचा जा सकता है, जिससे यह भारत में रंगमंच के फलने-फूलने के लिए मददगार हो सके। महोत्सव के टिकटों की कीमत 500 रुपये रखी गई है और इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुकमायशो से भी खरीदा जा सकता है।