सेउरी (पश्चिम बंगाल), भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को चेतावनी दी कि अगर उसने तुष्टिकरण की राह नहीं छोड़ी तो वह पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। भाजपा नेता ने यहां एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बंगाल के जन आक्रोश के माध्यम से तृणमूल सरकार को खत्म करने के बाद ही हम चैन की सांस लेंगे।
जिला प्रशासन के माध्यम से मैं राज्य सरकार से यह कहना चाहता हूं कि वह तुष्टिकरण की राजनीति बंद करे। उन्होंने कहा, हम आपसे साफ-साफ कह रहे हैं। हम आपको चेतावनी दे रहे हैं, अगर आपने तुष्टिकरण की राजनीति बंद नहीं की, तो हम तृणमूल सरकार को पूरी तरह बर्बाद करके छोड़ेंगे। विजयवर्गीय ने सबके साथ समान व्यवहार करने की मांग की। उन्होंने कहा, सबके साथ एक समान व्यवहार होना चाहिए। अगर मुस्लिम ईद का त्योहार मना सकते हैं, तो हमें भी दिवाली मनाने का अधिकार है।
अगर मुसलमान मुहर्रम मनाते हैं, तो हमें भी दुर्गा पूजा मनाने का अधिकार है। आप मुहर्रम के जुलूस को मंजूरी दे रहे हैं, लेकिन दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की मंजूरी नहीं दे रहे। राज्य में पांच अप्रैल को रामनवमी के त्योहार के दिन से ही भाजपा व तृणमूल में ठनी हुई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा इससे संबद्ध हिंदू जागरण मंच जैसे संगठनों ने रामनवमी के मौके पर कई जगहों पर विशाल जुलूस का आयोजन किया, जिनमें हजारों की संख्या में हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ ही स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया था। इनमें से कुछ लोगों के हाथों में लाठियां और धारदार हथियार भी थे।
राज्य भाजपा के अधिकांश वरिष्ठ नेताओं ने जुलूस में हिस्सा लिया था। पश्चिमी मिदनापुर के खड़गपुर से भाजपा विधायक तथा राज्य में पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष अपने निर्वाचन क्षेत्र में हाथ में तलवार लिए हुए इसी तरह की एक रैली का नेतृत्व करते दिखे थे। राज्य में त्योहारों के माध्यम से भाजपा द्वारा अपनी जड़ें गहरी करने के प्रयास पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर भड़कते हुए कहा कि वह त्योहारों का अपने हितों के लिए इस्तेमाल कर रही है।